वाराणसी के गंगा घाट के तर्ज पर पद्दो तालाब में हुई गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
आसनसोल । जीटी रोड स्थित आसनसोल महावीर स्थान मंदिर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पद्दो तालाब छठ घाट पर श्री श्री छठ पूजा समिति के सहयोगिता से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। यह आरती महावीर स्थान मंदिर के तत्वाधान में मंदिर के पुरोहितो द्वारा किया गया। आरती संध्या सूर्यास्त और प्रात: सूर्योदय के पहले किया गया। मंदिर के पुरोहितों द्वारा पूरे शिल्पांचल मे गंगा आरती किया। यह आरती आसनसोल, रानीगंज, जे.के.नगर इत्यादि जगहों मे किया गया। यह आरती वाराणसी के गंगा घाट में होनेवाली आरती की तरह ही होती है। आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर आध्यात्मिक आनन्द की अनुभूति करते है। सभी मंत्रमुग्ध होकर ईश्वर के शरणागत होते है। इस आयोजन को सफल बनाने मे श्री श्री छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रतनलाल मिश्रा प्रभाकर, सचिव अजय सोनकर, कोषाध्यक्ष विभु साव एवं आसनसोल महावीर स्थान सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष विवेक प्रसाद वर्णवाल, पारस सोनकर, अरूण अग्रवाल, राजीव सिंह, भुनेश भगत, सुरेन्द्र वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल, दीपक भगत, विवेक वर्णवाल, लाली गुप्ता, टिंकू साव, विश्वजीत साहा, अतुल दास, अंकित खेतान, आशीष भगत, पकंज बारुई, अमन मखारिया इत्यादि अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।