भाजपा और कांग्रेस के पार्षद ने किया तृणमूल कांग्रेस के पार्षद का समर्थन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम का बोर्ड बैठक आगामी 13 तारीख को होगा। निगम का नियम है कि बोर्ड बैठक में कोई पार्षद को कोई प्रश्न या जानकारी लेने या फिर कोई शिकायत करनी हो तो उसके लिए दो पार्षदों का हस्ताक्षर कर चेयरमैन को देना पड़ता है। उसके बाद वह पार्षद बोर्ड बैठक में अपना मुद्दा उठा सकता है। वहीं इसके पहले तृणमूल पार्षद द्वारा बोर्ड बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कांग्रेस और भाजपा पार्षद ने समर्थन किया है। तृणमूल पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह ने चेयरमैन को विभिन्न मुद्दों से संबंधित सूची भेजी है। इस सूची में उनके समर्थन में भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता और कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने हस्ताक्षर किया है। जीतू सिंह ने चेयरमैन को पत्र लिखकर इस बोर्ड बैठक में कुल 6 मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति मांगी है। जिसमें लेखा समिति और लोक निर्माण विभाग समिति के अलावा सिख( पंजाबी) अकादमी के लिए फंड आवंटन। विवादित बिलों के भुगतान नगर निगम के सभी बैंक खातों की जानकारी, उनका सैंक्शन प्लेन का रिफंड आदि शामिल है। एक और तृणमूल भाजपा कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव देखा जाता है। लेकिन आसनसोल में यहां तृणमूल के मुद्दों को कांग्रेस एवं भाजपा समर्थन से राजनीतिक हल्का में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि राज्य के सभी नगर निकायों में बदलाव होगा। इसके बाद से इस घटनाक्रम ने नए सवालों को जन्म दे दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह समीकरण क्या आने वाले समय में कुछ असर डालता है।