ईसीएल के जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर शिकायत दर्ज
अंडाल । ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की 5 नंबर प्रोपर काजोडा कोलियरी ईसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण का कोलियरी प्रबंधन ने विरोध जताया। पुलिस ने मौखिक रूप से शिकायत दर्ज किया। प्रबंधन ने कहा अवैध निर्माण नहीं रुका तो लिखित शिकायत दर्ज कराई जायेगी। इस संबंध में एरिया सिक्युरिटी ऑफिसर्स एलेक्जेंडर बाउरी ने कहा सुबह-सुबह जानकारी मिला की किसी ने कंपनी की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहा है। उसके बाद सेंट्रल काजोरा कोलियरी की सिक्यूरिटी टीम को भेज कर काम बंद करने को कहा गया। इधर ईसीएल के जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे भारत मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निलकंठ बाउरी ने कहा यहां भारत मुक्ति मोर्च का कार्यालय खोला जायेगा। इस कार्यालय में सभी को बाबा साहेब के संविधान की पढाई कराई जायेगी। ऐसे तो पूरे ईसीएल में बहुतों अवैध निर्माण कार्य हुआ है। एक बाबा साहेब का कार्यालय बनाने से क्या फर्क पड़ेगा।