पुलिस स्टीकर लगा गाड़ी सहित 2 गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन के सामने आसनसोल साउथ पीपी पोस्ट के पुलिस ने एक गाड़ी को जप्त किया। इस गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। लेकिन जब पुलिस ने इस गाड़ी को जप्त किया और पूछताछ किया तो पता चला कि इस गाड़ी का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों में से कोई भी पुलिस का अधिकारी नहीं है, तो ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अगर इस गाड़ी का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति पुलिस अधिकारी नहीं है तो पुलिस के स्टीकर लगे हुए गाड़ी को यह कैसे चल रहा था। इस गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर आया कहां से आसनसोल साउथ पुलिस पीपी ने इस घटना में आसनसोल के श्रीपल्ली इलाके में रहने वाले कपिल बर्मन और आसनसोल के धधका के रहने वाले स्वप्निल शर्मा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि पुलिस अधिकारी न होते हुए भी इन्होंने अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर कैसे लगा लिया। आरोप यह भी है कि यह लोग इस गाड़ी को लेकर ग्राम अंचल में जाते थे और वहां से बकरियां चोरी करते थे।