रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से 15 सूत्री मांगों को लेकर मेयर से मिले प्रतिनिधि
आसनसोल । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और 15 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि रानीगंज की कुछ मूलभूत समस्याओं की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए उन समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया गया। इनमें रास्तों की बदहाल अवस्था, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना, सियारसोल क्षेत्र में एक नई हटिया बनाना, रानीगंज में एक टाउन हॉल बनाने का अनुरोध के अलावा और भी कई मांगे थी, जिनकी तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित कराया गया। उन्होंने कहा कि मेयर ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और मौके पर मौजूद कमिश्नर को ज्ञापन के बारे में बताया और उस पर यथा संभव कार्रवाई करने की बात कही। रोहित खेतान ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया कि जिन समस्याओं का निराकरण आसनसोल नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में है। उन पर जरूर तुरंत कार्रवाई करने की कोशिश की जाएगी। दो रास्तों का टेंडर हो चुका है, चार मुख्य मार्गों के निर्माण कार्य की भी जल्द शुरुआत हो जाएगी। रोहित खेतान ने कहा कि निकासी व्यवस्था की डीप क्लीनिंग का भी अनुरोध किया गया। मेयर ने आश्वासन दिया के रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जो भी मांगे की गई है। उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और यथासंभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रोहित खेतान के अलावा उपाध्यक्ष दीपक जालान, कोषाध्य गढ़वाली सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनोज केसरी सहित अन्य उपस्थित थे।