काजोरा कोलियरी के सूर्य मंदिर में किया गया सात दिवसीय महामृत्युंजय जाप
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा कोलियरी स्थित सूर्य मंदिर में महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया ने कहा कि बीते सात दिनों से यहां महामृत्युंजय जाप हो रहा है। सोमवार इसका अंतिम दिन था। इस अवसर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोग का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि जब कही अनहोनी होने की खतरा महसूस होती है। तभी महामृत्युंजय जाप किया जाता है। इसीलिए हम सब खास काजोरा के लोगों की शांति के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया। महामृत्युंजय जाप में यजमान राहुल चौहान और उनकी धर्म पत्नी ने अपना सहयोग दिया। इस दौरान पुरोहित राजेश पांडेय, विवेक पांडेय, जिला परिषद के सदस्य कृष्णा बनर्जी, काजोरा ग्राम पंचायत के उपप्रधान कौशल सिंह, मनोज नोनिया, सिकंदर नोनिया तथा अन्य उपस्थित थे।