अंडाल में लॉटरी की दुकान में चोरी, दुकानदारों में सनसनी
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा आउटपोस्ट अंतर्गत उखड़ा मधाईगंज रोड छागोल हाट स्थित लॉटरी के दुकान में चोरी हो गई। मालूम हो कि अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा निवासी शेख करीम नामक व्यक्ति की लॉटरी की दुकान है। रविवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि अल्बेस्टर की छत कटी हुई है। दुकान के अंदर उसने देखा कि कांच के डिब्बे में रखे सारे लॉटरी टिकट गायब हो गए है। कैश बॉक्स में रखे रुपये भी गायब हो गया है। चोर चोरी करने पास के एक लकड़ी के गोदाम में भी घुसा मगर पैसे नहीं होने के कारण वह खाली हाथ चला गया। इस घटना की जानकारी होते ही पूरे बाजार में सनसनी फैल गयी। खबर पाकर उखड़ा आउटपोस्ट की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लॉटरी व्यापारी शेख करीम ने दावा किया कुछ दिन पहले पास की दुकान में चोरी हुई थी। इस बार चोरों ने उनकी दुकान में चोरी की। पुलिस को इस पर शक्ति से कार्रवाई करनी चाहिए। पास के एक व्यवसायी बिश्वनाथ कर ने बताया कि चोरो ने उनकी अल्बेस्टर की छत भी काट ली। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। पुलिस को इस घटना की गंभीरता से लेने की जरूरत है और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जरूरत है। अगर कर जल्दी नहीं पकड़े जाएंगे तो चोरों का मनोबल और बढ़ता जाएगा बढ़ती जाएगी व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो जाएगा अंडाल इस चोरी की घटना के जांच में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।