यदि देश के हित के लिए कोई लाडला है तो वह करदाता – सुरेन जालान
26 नवंबर 2024 संविधान दिवस की बधाई,बाबा अंबेडकर जी को शत् शत् नमन
आसनसोल । वर्ष 1947 के पहले तक की जो भी गलतियां सनातन धर्म पर की गई थी एवं आजाद भारत में सेक्युलर के नाम पर जिन सनातनी संगठनों ने सनातनी विचारधाराओं को भारत के विकास में वोट बैंक के लिए उपयोग कर फूट डाली। यदि हम इसकी लड़ाई ही लड़ते रहेंगे, बदला लेने की भावना से तो पूरा भारत दिशाहीन हो जाएगा। रोज संभल जैसी घटनाएं देखने को मिलेगी एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनीक मीडिया, सोशल मीडिया एवं मीडियाओ की दुकानें चलती रहेगी। उक्त बाते आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि जरूरत है इसे बंद करने की। पुनः विश्व स्तरीय भारत निर्माण के लिए *let go and start to new beginning with pure heart for nation and peace of world.*
यह सभी मुफ्त की योजनाएं जैसे लाडली बहना, लाडली भुआ, लाडली मामी, लाडली मैया, लाडला किसान, लक्खी भंडार, बेकार युवा ये सब बंद होनी चाहिए। यदि देश के हित के लिए कोई लाडला है तो वह करदाता है, जिसका कहीं पर भी किसी पार्टी द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता।