मंदिर के बदले मंदिर नहीं बनाने से सेल आईएसपी के विकास कार्य को स्थानीय लोगों ने रोका
आसनसोल। निगम के 78 नंबर वार्ड इलाके में सेल आईएसपी द्वारा विकास कार्यों के लिए वहां पर मंदिर को हटाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां पर एक शिव मंदिर और गणेश मंदिर था। सेल आईएसपी द्वारा विकास कार्यों को करने के लिए उस जगह की जरूरत थी। लोगों ने बताया कि उन्होंने सेल आईएसपी के इस कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं की। लेकिन उनकी एक ही मांग थी कि मंदिर के स्थान पर दूसरी जगह मंदिर का निर्माण करवा दिया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले सेल आईएसपी ने आश्वासन दिया था कि वह मंदिर के बदले अन्य स्थान पर मंदिर का निर्माण करवा देंगे। लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर रहे हैं इसी को लेकर बुधवार स्थानीय लोगों में नाराजगी पसर गई और उन्होंने सेल आईएसपी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य को रुकवा दिया। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पार्षद अशोक रूद्र भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सेल आईएसपी के अधिकारियों से बातचीत की। अशोक रूद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह जगह सेल आईएसपी की है। लेकिन यहां पर एक शिव मंदिर और गणेश मंदिर था। सेल आईएसपी की तरफ से यहां पर विकास कार्यों को करने के लिए मंदिर को हटाया गया था। उन्होंने स्थानीय लोगों से वादा किया था कि वह मंदिर के बदले अन्य जगहों पर मंदिर का निर्माण करवा देंगे। लेकिन अब वह अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं। अशोक रूद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह पूरी जगह सेल आईएसपी की है। लेकिन अगर देखा जाए तो सेल आईएसपी के कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण हुआ है। इस जगह से कुछ दूरी पर भाजपा नेत्री ने सेल आईएसपी की जगह पर अपना कार्यालय बना रखा है। आईएसपी के क्वार्टरों पर अवैध अतिक्रमण हुआ है। जहां पर अवैध रूप से लाखों का लेनदेन होता है, जिसमें सेल आईएसपी के कुछ अधिकारी भी जुड़े हुए हैं। लेकिन इन सब की तरफ प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है। वह मंदिर को हटाने पर तुले हुए हैं। लेकिन अपने वादे के अनुसार मंदिर हटाकर दूसरी जगह मंदिर निर्माण नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार मंदिर निर्माण को लेकर सत्ता में आई थी और इसी केंद्र सरकार के अधीन एक संस्था सेल द्वारा मंदिर को हटाया जा रहा है और वादे के अनुसार मंदिर की जगह मंदिर का निर्माण नहीं किया जा रहा है।अशोक रूद्र ने कहा कि आज स्थानीय लोगों के विरोध के चलते यहां पर सेल आईएसपी द्वारा किए जा रहे कार्य को रोक दिया गया।