जिला के दो महासचिव और एक ब्लॉक चेयरमैन की घोषणा
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। संगठन के चेयरमैन मोहम्मद शाकिर ने संवाददाताओं को जानकारी दी की पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी विभाग की तरफ से वाजिद हुसैन को आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं आफताब आलम को पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी विभाग का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वही आसनसोल रेल पार से मोहम्मद सलीम को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। मोहम्मद शाकिर ने कहा कि नई कमेटी का गठन किया गया है। ताकि आने वाले समय में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी विभाग लोगों के साथ खड़ी रहकर काम करे। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करे और उनका पूरा भरोसा है की नई कमेटी यह कार्य बखुबी अंजाम देगी। मौके पर प्रदेश कमेटी माइनारिटी विभाग के महासचिव एडवोकेट एजाज हसन, शाह आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे।