विश्व एड्स दिवस पर सामाजिक संस्था कोशिश की तरफ से लगाया गया जागरूकता शिविर
आसनसोल । विश्व एड्स दिवस पर रविवार आसनसोल बस स्टैंड में सामाजिक संस्था कोशिश की तरफ से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर और श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया, पश्चिम बर्दवान जिला के डिप्टी सीएमओएच तथा कोशिका के तमाम सदस्य उपस्थित थे। मौके पर सभी ने एड्स को लेकर समाज कि गलत धारणाओं को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया। अपना वक्तव्य रखते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि एड्स को लेकर आज भी समाज का दृष्टिकोण ऐसा है कि अगर दुर्भाग्य से किसी को एड्स हो जाता है तो वह समझ में यह स्वीकार करने को तैयार नहीं होता है। यह बेहद दुर्भाग्य की बात है क्योंकि एड्स की बीमारी अन्य किसी भी बीमारी की तरह है इसका अगर समय रहते पता चल जाए तो इलाज भी संभव है और अगर कुछ जागरूकता फैलाई जाए तो इसकी रोकथाम भी की जा सकती है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वह एड्स से पीड़ित रोगियों के प्रति अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाए। ताकि वह भी समझ में सर ऊंचा करके अपना जीवन जी सके और सबसे महत्वपूर्ण बात समय रहते उनका इलाज किया जा सके। क्योंकि अक्सर एड्स से पीड़ित व्यक्ति समय रहते अपना इलाज नहीं करवाता जिससे उसके बीमारी और गंभीर हो जाती है। वहीं कोशिश के प्रोग्राम मैनेजर सरोज गिरी ने बताया कि 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। उसी को लेकर आज बस स्टैंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर डिप्टी में अभिजीत घटक, श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे। जहां पर लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है। अक्सर देखा जाता है कि इस तरह के शिविरों के आयोजन के बाद लोग कोशिश के सदस्यों से संपर्क करते हैं और अपने बीमारी को लेकर बातचीत करते हैं और उसके निराकरण के उपाय के बारे में पूछते हैं उन्होंने कहा की कोशिश पिछले लगभग 15 वर्षों से आसनसोल में इस बीमारी को लेकर काम कर रही है और उनका प्रयास है कि इस अभियान के जरिए एड्स को लेकर लोगों के बीच जो गलतफहमियां है। उसे दूर किया जा सके।