दो जुड़वा बहनें रहस्यमय तरीके से हो गई गायब, इलाके में दहशत
पांडवेश्वर । बीते रविवार को घर से बाहर खेलने निकली चौथी क्लास की दो जुड़वा बहनें रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों बहनें रविवार की सुबह कुमारडीही गांव स्थित उदयन संघ फुटबॉल मैदान में खेलने के लिए निकली थी। देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू हुई। दो स्कूली छात्राओं के रहस्यमय तरीके से लापता होने से इलाके में दहशत फैल गई। पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने दो जुड़वां बहनों के लापता होने की घटना की जांच शुरू कर दी है। रविवार को पूरी रात पुलिस ने पांडवेश्वर और उसके आसपास पुलिस जांच की। सोमवार की अहले सुबह यात्रियों ने उदयन संघ फुटबॉल मैदान के पीछे एक पेड़ के नीचे एक युवक का शव देखा। तुरंत पाण्डेश्वर थाना की पुलिस को सूचना दी। स्थानीय चातिम पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहरहाल, घटना जांच का विषय है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आयेगी, हालांकि एक ग्रामीण का अनुमान है कि शव इलाके के 35 वर्षीय उज्ज्वल बाउरी का है।