जय हिन्द क्लब की ओर सें कराटे गरेडेशन टेस्ट का हुआ कार्यक्रम
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा जय हिन्द क्लब की ओर सें कराटे सिख रहें बच्चा का गरेडेशन टेस्ट कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सेंसई महेन्द्र शाव नें कहा कि कराटे सिख रहें सभी बच्चों का हर साल गरेडेशन टेस्ट होता है, जिसमें बच्चे वर्ष भर जो सीखते है। उसका प्रदर्शन करते है। इस दौरान 5वा डेन ब्लेक बेल्ट सेंसई मिहिर बाग़, सेंसई मंगल सिंह, सेंसई विजय गोप, सेंसई महेंद्र साव, सेंसई अशोक रबीदास, राकेश बरुई, ओम प्रकाश हेला, सुरेश विश्वकर्मा, जय हिन्द क्लब के अध्यक्ष रवि कुमार दास, सचिव अनिल कुमार महातो, विजय अधिकारी, मनोज नोनिया, शिकंदर नोनिया उपस्थित थे।