दो सूत्री मांग को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । कांग्रेस की तरफ से गुरुवार पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस पोन्नाबलम को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी, आसनसोल साउथ ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम खान, राजेश दत्ता, कंचन दे, मुकेश रजक, अरूप मुखर्जी, राहुल रंजन, वाजिद हुसैन, हाजी मुमताज, आफताब आलम, इमरान रिजवी सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि जिला शासक से मिलकर उन्होंने मांग की की सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 तक जब स्कूल का समय होता है। उस वक्त आसनसोल शहर के अंदर जुबली मोड़ से लेकर भगत सिंह मोड़ तक आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने गाड़ियों को छोड़कर अन्य भारी गाड़ियों का परिचालन बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल में लगातार दो दिनों में कई दुर्घटनाएं हुई, जिसमें लोगों की मौत तक हो गई। शहर में विभिन्न जगहों पर रास्तों को काट कर रख दिया गया है, जिस वजह से लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्कूल समय के दौरान अगर शहर के अंदर भारी गाड़ियों का परिचालन होता तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर छोटे बच्चों के लिए हादसों का खतरा बना रहेगा। इसलिए कांग्रेस की तरफ से मांग की गई की स्कूल समय के दौरान बड़े गाड़ियों का परिचालन बंद करना होगा, सिर्फ आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने वाले भारी वाहन ही चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोयले से लदे डंपर का परिचालन भी बंद करना होगा क्योंकि नियम के अनुसार डंपर में कोयला लोडिंग कर उसे तिरपाल से ढक कर नहीं ले जाया जाता जिस वजह से प्रदूषण फैलता है। उन्होंने कहा कि आसनसोल में वैसे भी प्रदूषण की हालत बहुत ज्यादा खराब है। इसलिए आज जिला शासक से इस विषय पर भी मांग की गई की रेक का चलना बंद करना होगा। वहीं उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाले आसनसोल उत्सव पर भी सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संस्थानों जैसे सेल, ईसीएल आदि संस्थाओं से प्रायोजक के नाम पर पैसे लिए जाते हैं। उन्होंने मांग की कि जब आसनसोल उत्सव के आयोजन के लिए इन संस्थाओं से पैसे लिए जाते हैं। पुलिस का इस्तेमाल किया जाता है। आसनसोल नगर निगम के कर्मचारी आकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में अपना योगदान देते हैं। ऐसे में जनता को भी यह जानने का अधिकार है कि जो पैसा आसनसोल उत्सव के लिए आता है। वह कितना आता है, कितना खर्च होता है और बकाया पैसा कहां जाता है। उन्होंने कहा कि हमें याद है कि पिछले साल आसनसोल उत्सव के दौरान ही एक ऐसी घटना हुई थी जब पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था। इसलिए आसनसोल के जनता को यह बताना होगा कि इस उत्सव में कितना पैसा आता है और कितना खर्च होता है और बाकी पैसे का क्या किया जाता है।