आसनसोल उत्तर थाना के सिविक वॉलिंटियर ने की आत्महत्या
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना में कार्यरत सिविक वॉलिंटियर आरके डंगाल निवासी गौतम बर्मन का शव फंदे से लटका हुआ, उसके घर में ही पाया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वह भारती संघ क्लब के निकट अपनी मां के साथ रहता था। इस हादसे के बाद उसकी मां पूरी तरह से टूट चुकी है और गहरे सदमे में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर फंदे से लटका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।