आसनसोल रेलपार के एक दुकान में कुछ दिनों के भीतर दूसरी बार चोरी
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार अंतर्गत छोटी बाजार इलाके में एक बार फिर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटी। सनद रहे कि की कुछ दिनों पहले भी इसी धर्मेंद्र कुमार की मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटी थी। उसे समय भी चोरों ने कई मोबाइल, हैंडसेट और नगद रुपए चोरी किए थे। शनिवार रात फिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। आज सुबह जब धर्मेंद्र कुमार अपनी दुकान खोलने आए तो देखा कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछली बार चोरी होने के बाद वह मोबाइल दुकान में नहीं रखते थे लेकिन मोबाइल एसेसरीज और कुछ नगद रुपए चोरी हो गए। इस घटना को लेकर गुस्साए स्थानीय दुकानदारों ने रोड जाम कर पुलिस के नाकामी को लेकर पथ अवरोध करने जा रहे थे। उसी वक्त मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थानीय दुकानदारों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द चोरी की घटना में संलित सभी को पकड़ लिया जाएगा। चोरी की सामान की बरामदगी की जाएगी। पुलिस के इस आश्वासन के बाद पथवरोध नहीं किया गया।