पानी का नल खोलने वाले कर्मियों की वेतन वृद्धि, ईएसआई और यूनिफॉर्म की मांग पर ज्ञापन
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम में पानी का नल खोलने वाले कर्मियों की वेतन वृद्धि, ईएसआई और यूनिफॉर्म की मांग करते हुए सोमवार कांग्रेस की तरफ से गिरजा मोड़ से लेकर आसनसोल नगर निगम तक एक रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतडी, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम सहित अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और आसनसोल नगर निगम के नल खोलने वाले कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस की तरफ से एक सभा की गई। इस सभा को संबोधित करते हुए शाह आलम ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के यह कर्मचारी जो पानी का नल खोलते हैं वह लगातार 365 दिन अपना काम करते हैं इनको किसी त्योहार में छुट्टी तक नहीं मिलती। जब आसनसोल नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को छुट्टी मिलती है। इनको काम करना पड़ता है। इसके बावजूद इनका वेतन बहुत कम है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इन अस्थाई कर्मियों के लिए रोजाना 388 रुपए तय किया गया है, लेकिन आसनसोल नगर निगम की तरफ से इनको 347 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है जो बहुत कम है। इसके साथ ही उन्होंने इन कर्मचारियों के लिए ईएसआई की मांग की। साथ ही उन्होंने उनके लिए नगर निगम द्वारा इन्हें यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की भी मांग की उन्होंने कहा कि यह 365 दिन बिना छुट्टी के काम करते हैं इसलिए इन्हें यह सारी सुविधाएं मिलनी ही चाहिए। इसके बाद वह मेयर को ज्ञापन सौंपा । आसनसोल नगर निगम के अंदर गए लेकिन जब उन्होंने देखा कि आसनसोल नगर निगम में उस समय न तो मेयर न ही दोनों उपमेयर तथा चेयरमैन कोई भी नहीं थे, तो वह धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब मेयर विधान उपाध्याय को पहले से यह बता दिया गया था कि कांग्रेस की तरफ से एक का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आएगी और आसनसोल नगर निगम के नल खोलने वाले कर्मियों की तरफ से ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बावजूद न तो वह अपने कार्यालय में है और न ही कोई अन्य पदाधिकारी यहां तक की कोई एमएमआईसी भी नहीं है। इसी के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से धरना दिया गया । आखिरकार नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक अपने चेंबर में पहुंचे और तब कांग्रेस की तरफ से उनको यह ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर राजीव दत्ता, राहुल रंजन, मो. शाकिर, मो. मुन्ना सहित अन्य उपस्थित थे।