अंडाल में अजगर पाए जाने से अफरा तफरी
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के रामप्रसादपुर पंचायत इलाके के 1/5 कालोनी से बुधवार सुबह एक विशाल अजगर देखा गया। अचानक स्थानीय लोगों ने अजगर को देखा तो इलाके में अफरा तफरी का माहौल फैल गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग के लोगों ने अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए। इस विषय में वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि इस तरह के सांप में विश नहीं होता है और यह सांप बिल्ली, खरगोश सियाल,बत्तख की तलाश में नदी या तालाब के किनारे घूमते रहता है। अगर किसी व्यक्ति को इस सांप ने मुंह से पकड़ लिया तो लगभग ढाई सौ ग्राम मांस शरीर से अलग कर देता है। इस प्रकार के सांप ठंड जगह में रहना पसंद करते हैं। इस विषय में एक स्थानीय महिला ने बताया कि अचानक से इलाके में अजगर निकलने से लोगों में डर का माहौल फैल गया है। इससे पहले भी एक बार यहां अजगर निकल चुका है। यहां पर लोग नए-नए मकान बनाकर अभी रह रहे हैं और अचानक से इस तरह की घटना होने से लोगों में अभय पैदा हो गया था।