आसनसोल और विश्व शांति के लिए निकाली गई रैली और की गई प्रार्थना
आसनसोल। आसनसोल सेमिटरी कमेटी की तरफ से गुरुवार हाटन रोड गिरजा घर से एक विश्व शांति के लिए रैली निकाली गई। यह रैली आसनसोल के बुधा स्थित स्टेट ईसाइयों के कब्रिस्तान तक गई और वहां पर विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इस मौके पर फादर सार्थो, फादर पीटर और तापस घोष ने बताया कि आसनसोल सेमिटरी कमेटी की तरफ से विश्व शांति और आसनसोल में शांति और सौहार्द के लिए एक रैली निकाली गई। यह रैली आसनसोल के तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराने ईसाइयों के कब्रिस्तान तक गई। वहां पर आसनसोल और पूरे विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों बाद 25 दिसंबर यानी ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाएगा। उसे दिन सभी ईसा मसीह के जन्मदिन का पालन करेंगे और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह गरीबों के ईश्वर से उनका जन्म किसी बड़े अस्पताल या महल में नहीं एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने हमेशा गरीब और वंचित वर्ग के लोगों का बेड़ा पार लगाया और उन्होंने विश्व शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।