सेल आईएसपी ने लगाया विक्रेता सभा
बर्नपुर । गुरुवार सेल आईएसपी द्वारा विक्रेता सभा का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि ईएसपी डीएसपी के निर्देशक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह थे। इस सभा में स्थानीय विक्रेताओं के लिए सेल में 35000 करोड़ के विस्तारीकरण में नये अवसरों की बात की गई। इसके साथ इनवाइसमार्ट संस्था द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि किस तरह सरकारी संस्थानों को बेचे गये उत्पादनों के बिल का भुगतान मात्र 24 घंटों में संस्था द्वारा किया जा सकता है। एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी ने प्रस्ताव रखा की सेल के द्वारा बड़े बड़े टेंडर जिन संस्थाओ को मिला है। उसकी जानकारी फेडरेशन को दी जाए। ताकि स्थानीय व्यापारी उनके साथ व्यापार में जुड़ सके।
इस अवसर पर बर्नपुर चैम्बर के सुभाष अग्रवाल, एसबीएफसीआई के जागदीश बागड़ी, निखिलेश उपाध्याय, प्रेम गोयल, फायरब्रिक्स के प्रदीप बियानी, शंभू नाथ झा आदि उपस्थित थे।