तीन दिवसीय सामूहिक विवाह समारोह के पहले दिन 38 जोड़ों का हुआ विवाह
आसनसोल । आसनसोल के पोलो मैदान में श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम रजत जयंती समारोह के दौरान 38 जोड़ों का विवाह कराया गया। यह सामूहिक विवाह समारोह शनिवार और रविवार भी जारी रहेगा। सनद रहे कि 10 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज 38 जोड़ों की शादी कराई गई। इसके बाद शनिवार और परविवार मिलाकर कुल 108 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। इस संदर्भ में अयोध्या से पधारे दिलीप दास त्यागी जी महाराज ने बताया कि आसनसोल की धरती पर बर्नपुर निवासी श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाई जी द्वारा जिस अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सामूहिक विवाह के प्रथम चरण में 38 जोड़ों का विवाह हुआ। इसके बाद शनिवार और रविवार भी जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। इस तरह से जो लक्ष्य रखा गया था। उस 108 विवाह के लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी। उन्होंने इसके लिए श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम से जुड़े सभी भक्तों की सराहना की। साथ ही उन्होंने आसनसोल और बर्नपुर के जनता का भी इस महान कार्यक्रम के लिए अभिवादन किया। वहीं बक्सर से आए परम पूज्य श्रीश्री 108 गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने बताया कि आज जो यह वृहत आयोजन हो रहा है। वह सराहनीय है। इंसान एक लड़की का ब्याह नहीं कर पाता यहां 108 कन्याओं का विवाह हो रहा है। वैसे भी हमारे शास्त्रों में कन्यादान को महानदान बताया गया है और आज संतोष भाई जी के कारण 108 कन्याओं का विवाह हो रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, आरपी खेतान, हरि नारायण अग्रवाल, मधु डुमरेवाल सहित श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे।