बीबी कॉलेज में लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज में 10 बंगाल बटालियन एनसीसी की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर ने रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर किया। मौके पर प्रबीर धर ने कहा कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए बीबी कॉलेज के 10 बंगाल बटालियन एनसीसी की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। जब-जब जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी होती है। तब 10 बंगाल बटालियन एनसीसी बीबी कॉलेज इस कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर लगता है। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। मौके पर 31 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासु, डॉ. परिमल घोष, डॉ. अरुण पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।