आसनसोल में ईद मिलादुन्नबी श्रद्धा के साथ मनाई गई
आसनसोल । पूरे विश्व में मुसलिम समाज का पवित्र त्यौहार ईद मिलादुन्नबी पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इसी क्रम में ईद मिलादुन्नबी के पवित्र मौके पर आसनसोल के बस स्टैंड के समीप ह्युमैनिजम नामक एक स्वयंसेवी संस्था की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यकों सेल के सैयद मोहम्मद अफरोज, पांडवेश्वर के तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष हैदर मंडल, वजीहुद्दीन जमाल डॉ जीशान ईलाही, श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। यहां ह्युमैनिजम की तरफ से शरबत खिचड़ी और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। मलय घटक ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के दिन की महत्ता को उजागर किया और कहा कि इस्लाम हमेशा अमन और शांति का पैगाम देता है। उन्होंने ह्युमैनिजम नाम की इस संस्था को भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी और कहा कि समाज में इसी तरह से भाईचारा बढ़ता है। वहीं अमरनाथ चैटर्जी ने भी ह्युमैनिजम के सदस्यों को इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी और सभी को ईद मिलादुन्नबी के पवित्र त्यौहार की बधाई देते हुए नबी के दिखाए शांति के रास्ते पर चलने की सलाह दी।