फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर विवाद
आसनसोल । आसनसोल के नगर निगम चौराहे के पास बने एक जुते की दुकान के सामने फुटपाथ पर एक महिला द्वारा छोटी सी दुकान लगाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। महिला का आरोप है कि वह जुटे की दुकान के एक कर्मचारी ने उनके सामानों को फेंक दिया और उनके सामान जिस खटिया पर रखे थे उसको भी तोड़ दिया। जब मीडिया के कुछ लोग घटना की जानकारी पाकर वहां पंहुचे तो देखा कि जुटे की दुकान के सामने फुटपाथ पर और भी कई दुकानें हैं जिनको दुकान की
तरफ से कुछ नहीं किया गया है। लेकिन इसी महिला की दुकान के सामान को फेंक दिया गया है। हमने जब दुकान के कर्मचारी से बात की तो उन्होंने महिला के दुकान के सामान को फेंकने या खटिया को तोड़ने के आरोप से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां वह महिला बैठी थी। वहीं उनके दुकान आने जाने का रास्ता है। ऐसे में उन्होंने महिला को सिर्फ
हटने के लिए कहा था। हालाकि दूसरे को सीख देने वाले इस दुकान का बहुत सा सामान उनकी दुकान के परिसर के बाहर रखा हुआ था। जब पत्रकारों ने दुकान के कर्मचारी से इस बाबत सवाल किया तो वह बगले झांकने लगे।