शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा ने आसनसोल में निकाली मशाल रैली, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का किया विरोध
आसनसोल । भाजपा के कद्दावर नेता और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को आसनसोल पंहुचे । भाजपा जिला कार्यालय में एक बैठक के बाद आसनसोल में भाजपा की मशाल रैली में शामिल हुए। मशाल रैली बीएनआर से भगत सिंह मोड़ तक निकाली गई। यहां शुभेंदु अधिकारी के अलावा भाजपा जिला अह्वाहक शिवराम बर्मन, जितेन्द्र तिवारी, डॉ. अजय पोद्दार , अग्निमित्रा पॉल, लक्ष्मण घोरोई, आशा शर्मा, अरिजित राय, भृगु ठाकुर, पवन सिंह, सभापति सिंह, शंकर चौधरी सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां भाजपा की तरफ से बांगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ अपना विरोध जताया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अबतक बांगलादेश में 500 मंडपों को तोड़ा गया है, 200 मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। ईस्कान के भक्त सहित 9 हिंदु शहीद हुए हैं। उन्होंने सबकी आत्मा की शांति की कामना की। शुभेंदु अधिकारी ने बांगलादेश की सरकार से दोषियों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा निश्चित नहीं की गई तो दुनिया में जहां कहीं भी हिंदु हैं। वह एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे । उन्होंने बांग्लादेश के कठमुल्लों पर हिंदु धर्म को निश्चिह्न करने का आरोप लगाया। अपनी बात को साबित करने के लिए कहा कि 1971 में बांगलादेश में 22 प्रतिशत हिंदु थे जबकि 2011 की जनगणना में यह आंकड़ा 8 प्रतिशत पे आ गया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा होना ही चाहिए वरना बांग्लादेश को यह याद रखना चाहिए कि फराक्का से पानी नहीं मिले तो बांग्लादेश को प्यासा रहना पड़ेगा। इसके अलावा पेट्रापोल हिली सीमा बंद हो गई तो बांग्लादेश के लिए जीना मुहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोई धमकी नहीं यह बस यह बताने के लिए है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए जो भी करने की जरुरत हो वह किया जाएगा।