आसनसोल बाजार की सीए परिक्षा में बेहतर रिजल्ट करने वाली दो छात्रा के घर जाकर किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नम्बर वार्ड स्थित आसनसोल बाजार इलाके की दो छात्रा सालिनी गुप्ता और शिवानी साव ने सीए परीक्षा में बेहतर रिजल्ट किया है। निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने दोनों छात्राओं के घर जाकर उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर आमरनाथ चटर्जी ने कहा कि सालिनी गुप्ता और शिवानी साव दोनों आसनसोल बाजार इलाका निवासी हैं। दोनों ने सीए की परीक्षा में बेहत्तर रिजल्ट कर अपने परिवार के साथ आसनसोल का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सीए परीक्षा में पास होना बहुत ही गर्व की बात होती है। उन्होंने दोनों का भविष्य उज्जवल के लिए भगवान से प्रार्थना किए। मौके पर 44 नम्बर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, तृणमूल जिला सचिव विमल जालान, मुकेश सिंह, गोपाल विजय वर्गीय, शनि वर्मा, पवन वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।