सामाजिक संस्था संस्कार का जरूरतमंदों को भोजन करवाने वाले तीसरे केंद्र का हुआ शुरुआत
आसनसोल । सामाजिक संस्था संस्कार की तरफ से पिछले 5 सालों से लगातार प्रतिदिन जरूरतमंदों को सिर्फ 5 रुपया में दो जगहों पर जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया जाता है। शुक्रवार को संस्था का तीसरा केंद्र आसनसोल उषाग्राम दुर्गामंदिर में शुरू किया गया। इस संदर्भ में संस्था के उपाध्यक्ष अरविंद साव ने कहा कि उनके इस अभियान के 5 साल पूरे हो चुके हैं इस मौके पर आज भी जरूरतमंदों को सिर्फ 5 के बदले में भरपेट भोजन कराया गया। आसनसोल गोधूलि स्थित काली मंदिर और जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में इस अभियान के 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं। तीसरा केंद्र भी खोला गया। उन्होंने कहा कि और 11 जगहों पर केंद्र खोला जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 5 जनवरी को रवींद्र भवन में एक हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें विख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा शिरकत करेंगे। मौके पर अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश सेठ, सचिव अंकित खेतान, कोषाध्यक्ष मयान लडसरिया, संयुक्त सचिव विवेक बर्नवाल, श्रवण अग्रवाल, अनूप चौधरी, आसनसोल उषाग्राम दुर्गामंदिर के जितेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।