डॉक्टर पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने और मां की मौत का आरोप लगाते हाईवे जामकर किया प्रदर्शन
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में डॉक्टर पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने और मां की मौत का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के समर्थकों और स्थानीय नेताओं ने अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि डॉक्टर नवजात की जिम्मेदारी ले। इसी मांग को लेकर शनिवार की रात वे सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।इस संदर्भ में पता चला है कि शनिवार की सुबह अंडाल के गोपाल मठ इलाके के रहने वाले कार्तिक बाउरी की 32 वर्षीय पत्नी मामनी बाउरी को रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में डॉ. बिजन मुखर्जी की देखरेख में भर्ती कराया गया था। दोपहर में सीजेरियन सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया गया और उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना की खबर मिलने के बाद इलाके में काफी सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना की खबर मिलने के बाद रात में ही पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के स्थानीय नेता घटना स्थल पर पहुंचे। इस दिन वे उस चिकित्सा केंद्र के सामने पहुंचे और मांग की कि इस तरह से मातृ मृत्यु क्यों हुई और पूछा कि जिस नवजात शिशु की जन्म देने के बाद मां की मौत हो गई, उसके परिजन उसकी देखभाल कैसे करेंगे। इस समय स्थिति को सुलझाने के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व राष्ट्रीय राजमार्ग के उस हिस्से में मौजूद है और बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।