बी.सरकार जौहरी कैलेंडर 2025 में सचिन राय की बहू की फोटो
कोलकाता । शनिवार 4 जनवरी को कोलकाता क्लब में बी. सरकार जौहरी कैलेंडर 2025 लॉन्च किया गया। आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह उद्योगपति सचिन राय की बहू शिल्पा सरकार को बी. सरकार जौहरी कैलेंडर का चेहरा बनाया गया है। मौके पर मेगास्टार प्रसेनजीत चटर्जी इस कार्यक्रम में सम्मानित मुख्य अतिथि उपस्थित थे। सचिन राय ने बताया कि उनका पूरा परिवार उस कार्यक्रम उपस्थित थे। यह बहुत ही गर्व की बात है। इसे उनका पूरा परिवार खुश है।