निदेशक प्रभारी को सीआईएसएफ ने दी विदाई
बर्नपुर । सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति नाल्को में सीएमडी के पद पर होने के पश्चात उन्हें विदाई देने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में सोमवार की सुबह सीआईएसएफ बर्नपुर यूनिट की ओर से न्यू टाउन समीप स्थित एसटीसी ग्राउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के चारों प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट कर आईएसपी के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह को सलामी दी गई। इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा ने निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह के कार्यकाल के दौरान आईएसपी की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा उनकी नियुक्ति नाल्को में होना बदलाव होने के साथ एक नई शुरुआत है। इसके साथ उन्होंने निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह को नाल्को में नई पारी शुरू करने की शुभकामना दी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सीआईएसएफ द्वारा बरती जा रही सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के कारण ही प्लांट का संचालन सुचारु रूप से करने में सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने आईएसपी के प्रस्तावित विस्तारीकरण एवं आधुनिकरण योजना को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने में सीआईएसएफ के सहयोग की कामना की। इस दौरान डीआईजी प्रबोध चंद्रा ने निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ दुर्गापुर यूनिट के डीआईजी अमित शरण सहित आईएसपी के वरीय अधिकारियों के साथ सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान मौजूद थे।