स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल उषाग्राम मोड़ स्थित अनामिका क्लब परिसर में रविवार अनामिका क्लब की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद रक्तदान शिविर का उदघाटन रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया।मौके पर 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अनामिका क्लब की तरफ से यह 6 वाँ रक्तदान शिविर लगाया गया था। इस मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मंत्री मलय घटक, तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, एमएमआईसी मानस दास, स्थानीय पार्षद मौमिता विश्वास, पार्षद ज्योति कर्मकार, पूर्व पार्षद बच्चू राय चौधरी खास तौर से उपस्थित थे। इस मौके पर यहां अनामिका क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे।