गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, झाकियों ने बांधा समां
बर्नपुर । बर्नपुर स्टेडियम में सेल आईएसपी द्वारा काफी धूम-धाम के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस दौराम सेल आईएएसपी के ईडी (वर्क्स ) सुरजीत मिश्रा ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों तथा एनसीसी कैडेटों ने क्रमबद्ध होकर परेड किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईडी वर्क्स सुरजीत मिश्रा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देने के साथ सेल सहित आईएसपी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों व अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिये प्रोत्साहित किया। जबकि आईएसपी के विभिन्न विभागों द्वारा झाकियों को प्रस्तुत किया गया साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र – छात्राओं के कार्यक्रम के पश्चात बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों को पुरस्कृत करने के साथ गणतंत्र दिवस पर बेहतर परेड एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया गया।