आसनसोल । आर्य समाज आसनसोल एवं इस संस्था के द्वारा संचालित दयानंद, डीएवी एवं आर्यकन्या बालिका विद्यालय सम्मिलित रूप से महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 जयंती के उपलक्ष्य में मुर्गाशाल स्थित आर्यकन्य बालिका विद्यालय से बुधवार गाजे बाजे एवं झांकियों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जीटी रोड होकर हाटन रोड, रामधनी मोड़ होकर डीएवी हाई स्कूल बुधा में आकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में आर्य समाज के सदस्य विशिष्ट अतिथि, समाज सेवी एवं तीनों विद्यालय ने छात्र, छात्राए शामिल थी। महर्षि के द्वारा किये गए गये वैदिक प्रचार प्रसार के कार्यों के संदेश को पूरे शिल्पांचल में जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इस शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथि बोरोचेयरमैन राजेश तिवारी, आर्य समाज आसनसोल मंत्री मनोज केडिया, आर्य कन्या उच्च विद्यालय के कार्यकारिणी के अध्यक्ष नथमल शर्मा, डीएवी प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्य विजय शर्मा, अरुण शर्मा, जय प्रकाश केडिया, दयानंद के शिक्षक प्रभारी नारायण पासवान, डीएवी के शिक्षक प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, आर्य कन्या बालिका विद्यालय के शिक्षक प्रभारी पूनम भारती ,सहित तीनों स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित हजारों की संख्या में छात्र, छात्राएं शामिल थी।