आसनसोल । बसंत पंचमी विद्या की देवी सरस्वती पूजा के दिन शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद ने मां घाघर बुढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने के पूर्व सोशल मीडिया पर एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में एक अदभुत दृश्य देखने को मिल रहा है। बीते 13 जनवरी से आगामी 26 फरवरी तक महाकुंभ स्नान होगा। अभी तक जितने लोग महाकुंभ में स्नान कर लिए है। वे लोग अच्छा महसूस कर रहे है। गंगा, जमुना और सरस्वती के संगम में स्नान के लिए हजारों लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं। कृष्णा प्रसाद ने घोषणा किया कि 26 फरवरी को महा शिवरात्रि है। पश्चिम बर्दवान जिला के 9 विधानसभा क्षेत्र से दो-दो करके बस निकालेंगे। सभी को सुरक्षा के साथ ले जाया जाएगा एवं सुरक्षा के साथ लाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा आसनसोल मंडल रेल के डीआरएम, पूर्व रेलवे के जीएम, रेलवे के चेयरमैन सहित प्रधानमंत्री, योगी और रेल मंत्री को पत्र देकर प्रयास किया जाएगा कि आसनसोल से प्रयागराज तक एक ट्रेन की व्यवस्था की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि रेल मार्ग या सड़क मार्ग से जिला के हजारों लोगों को वे महाकुंभ के अमृत स्नान कराएंगे। मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर से जिस दिन बस खोली जाएगी। उस दिन मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में 251 कुंडलीय यज्ञ की जाएगी। शिल्पांचल 51 पुरोहित यज्ञ कराएंगे। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि समय बहुत कम है, इसकी तैयारी के लिए मंगलवार 4 तारीख की दोपहर साढ़े तीन बजे कल्ला बाईपास उनकी आवासीय जमीन पर एक बैठक की जाएगी। बैठक में महाकुंभ जाने को लेकर चर्चा की जाएगी। उसके बाद पत्रकारों को भी संबोधित की जाएगी। बैठक में बराकर से लेकर दुर्गापुर तक के लोगों को बुलाया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि 9 विधानसभा क्षेत्र से लोग आए एवं इस महा पुण्य कार्य में शरीक होकर पुण्य की भागी बने।