बर्नपुर । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते वर्ष एक महिला ट्रेनी चिकित्सक से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई थी। आज उनका जन्मदिन है, उन्हें सभी अभय के नाम से संबोधित करते हैं। रविवार उसके जन्मदिन के मौके पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल बर्नपुर हॉस्पिटल पहुंची। उन्होंने वहां दो पौधे लगाई। इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आज अभया का जन्मदिन है। स्व. डॉक्टर की मां से बात करके उन्हें पता चला कि अभया को पेड़ पौधों से काफी प्यार था। इसलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर अस्पताल परिसर में दो पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि यह पौधे बड़े हो और यहां पर आने वाले मरीज और उनके परिजनों को छाया प्रदान करें, जैसा अभया चाहती थी वह एक कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक थी। जिन्होंने हमेशा मरीजों का भला चाहा। लेकिन उनकी निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि एक हत्यारा को सजा मिली है मगर इसमें और जितने लोग शामिल हैं, सभी को गिरफ्तार कर सजा देनी होगी। तभी अभय की आत्मा को शांति मिलेगी।