कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिर से नाईट कर्फ्यु जारी
आसनसोल । दुर्गापूजा के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने एकबार फिर से प्रशासनिक रुप से कमर कस ली है। इसकी तहत पश्चिम बंगाल में कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच एक बार फिर रात का कर्फ्यू बहाल कर दिया गया है। दुर्गापूजा से पहले की ही तरह फिर से पूरे राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की गतिविधियों आंदोलनों पर रोक रहेगी। राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से लोगों को रात के कर्फ्यू का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। इसे लेकर शुक्रवार की रात भगत सिंह मोड़, जुबली मोड़, हाटन रोड मोड़, काली पहाड़ी मोड़ सहित अन्य चौक चौराहे पर नाईट कर्फ्यू को लेकर विशेष जांच अभियान लगाया गया था।