निःशुल्क प्रयागराज महाकुंभ जाने के पहल तीन दिवस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
आसनसोल। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से शिल्पांचल के लगभग 2 हजार सनातनी श्रद्धालुओं को निःशुल्क आगामी 22 तारीख को प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए ले जाएंगे। उसके लिए आगामी 20 तारीख से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सह एक स्वास्थ्य जांच शिविर मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। इस संदर्भ में कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो संकल्प लिया था। उसी को चरितार्थ करने के लिए रविवार से उसकी तैयारी युद्ध स्तर पर उनकी निगरानी स्वयं के नेतृत्व में शुरू किया। उन्होंने कहा कि वहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल एवं भंडारे का व्यवस्था की तैयारी लगभग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी 20 फरवरी से लगातार 22 फरवरी तक प्रत्येक दिन धार्मिक कार्यक्रम और प्रत्येक दिन भंडारा एवं समापन मंगल आरती एवं दिव्य भजन के साथ होगा।
अंतिम दिन 22 तारीख को इसी प्रांगण से जिन लोगों का निःशुल्क प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए नाम पंजीकरण हुआ है एवं जिनके यात्रा परिचय पत्र प्राप्त हो चुका है, उन लोगों के साथ एक दिव्य और भव्य महाकुंभ की यात्रा में हम लोग सभी लोगों के साथ आस्था के महापर्व में अमृत स्नान करने के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसके लिए उन्होंने सभी सनातनी भाइयों से निवेदन किया कि इस ऐतिहासिक सामाजिक व धार्मिक कार्य को सफल बनाए। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि समाज के उनलोगों के साथ खड़ा होता हूँ जो आर्थिक रूप से कमजोर है। वहीं उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने में बधाएं, परेशानियां, कठिनाइयां आती है मगर वे जब कोई कार्य करने का संकल्प ले लेते हैं, तो भगवान की आशीर्वाद लेकर उस कार्य को पूरा करने में तन, मन धन सब लगाकर पूरा करते हैं।