Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

हाटन रोड और बस्तिन बाजार में ड्रेन के ऊपर जो दुकानदार अपने दुकान लगा कर बैठे हैं उनको 2 से 3 दिन में हटाने का दिया जायेगा निर्देश

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में सोमवार चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षा में बोर्ड मीटिंग हुई। इस बोर्ड मीटिंग में मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वशिमल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन पार्षद उपस्थित थे। मौके पर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई। सबसे पहले पिछले एक महीने में जो विशिष्ट हस्तियों की मौत हुई है उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और उनके समाधान का प्रयास किया गया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार 100 से ज्यादा प्लान पास किए गए और पानी की समस्या को दूर करने के लिए चर्चा हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाटन रोड और बस्तिन बाजार इलाके में निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ड्रेन के ऊपर जो दुकानदार अपने दुकान लगा कर बैठे हुए हैं उनको हटाने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिनों के अंदर यह घोषणा की जाएगी। वहीं इस बारे में विधान उपाध्याय ने कहा की पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जब सैलाब आया था। तब डीवीसी द्वारा पानी छोड़ा गया था। लेकिन अब जबकि गर्मी के समय पानी की जरूरत है तो डीवीसी पानी नहीं छोड़ रही है। इसी वजह से पानी की समस्या हो रही है। लेकिन आसनसोल नगर निगम पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा हुई और खास कर आने वाले रमजान और महाशिवरात्रि को देखते हुए पानी बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर भी विचार विमर्श किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *