नीलकंठ मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा नीलकंठ का किया जलाभिषेक
अंडाल । अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित नीलकंठ मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तों ने बाबा नीलकंठ का जल अभिषेक किया। इस दौरान अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह पार्षद रुपेश यादव उपस्थित थे। बाबा नीलकंठ मंदिर कमेटी के सदस्य वीरेश गिरी एवं मंदिर के पुरोहित श्रीकांत मुखर्जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भक्तों का भीड़ मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर बाबा नीलकंठ का जल अभिषेक करते हैं। बाबा नीलकंठ मंदिर कोयलांचल का ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय पंचायत सदस्य सूरज पासवान ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष में 5 दोनों का मेला भी लगाया जाता है, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर मेला का आनंद उठाते हैं।
इस दौरान सुरक्षा की व्यवस्था के अलावा स्वास्थ्य व्यवस्था एवं एवं उपस्थित तो आने वाले लोगों को किसी प्रकार की और सुविधा न हो। इसलिए वॉलिंटियर को भी तैनात किया जाता है। शिवरात्रि के दिन सुबह से ही भीड़ जितना शुरू हो जाती है और रात भर भक्तों का भीड़ मंदिर प्रांगण में रहता है, जिसमें विशेष कर महिलाओं की भीड़ ज्यादा होती है।