महाशिवरात्रि उपवास करने वाले भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में मिठाई की पैकेट की गई वितरण
अंडाल । अंडाल प्रखंड के उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत शंकरपुर मोड़ स्थित उखड़ा अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में महाशिवरात्रि उपवास करने वाले भक्तों के बीच प्रसाद रूप में मिठाई की पैकेट वितरण की गई। इस मौके पर उपस्थित उखड़ा अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सरन सहगल ने कहा कि यह कार्यक्रम महाशिवरात्रि के उपलक्ष में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनूप्रेरणा यह कार्यक्रम किया गया। मंदिर जाने वाले महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को मिठाई की पैकेट वितरण की गई जो की प्रसाद के रूप में भक्तगण मंदिर में भोलेनाथ को अर्पित करेंगे। इस दौरान 500 श्रद्धालुओं के बीच मिठाई की पैकेट वितरण की गई। तृणमूल कांग्रेस सभी धर्म और भाषा वासी को सम्मान करती है। मैं इस महाशिवरात्रि के मौके पर प्रार्थना करता हूं कि समाज के सभी वर्गों के लोगों का मंगल हो। विश्व का कल्याण हो। सभी एक साथ मिलकर भाईचारा के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करें एवं ईश्वर उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करें। इस मौके पर अंडाल प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मलय चक्रवर्ती, समाजसेवी मनोज सराफ, पंचायत सदस्य निशित मंडल, तृणमूल कांग्रेस के नेता माखन मुखर्जी, गौतम सरकार, अशोक सिंह, महिला संगठन की नेत्री रुम्पा चौधरी, काकोली सिंहा, मीता राय, अर्पिता बर्मन शर्मिला चक्रवर्ती एवं तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता नारू बनर्जी, रवि शर्मा, गोपाल मुखर्जी, बाबू मुखर्जी, आशुतोष दास, कंचन बाउरी, झंटू चटर्जी, समीर बाउरी, राजू भुइयां, पिंटू यादव, गोपी सरकार आदि उपस्थित थे।