बच्चों की सुरक्षा को लेकर निगम में कार्यक्रम का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आलोचना सभागार में चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी और आसनसोल नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी के ज्वाइन डायरेक्टर मिहिर कुमार शाह कोलकाता से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। इसके अलावा आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वशिमूल हक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, असिस्टेंट सीआईएनजे डॉ. स्वाति चक्रवर्ती, एमएमआईसी मानस दास, गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, दिव्येंदु भगत के अलावा पार्षद और अन्य अधिकारी उपस्थित है। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। लेकिन हम सब कुछ जानते हुए भी कुछ-कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों के लिए तो सब कुछ करते हैं। लेकिन समाज की तरफ ध्यान नहीं देते। समझ में उसे वर्ग को हम लोग ध्यान नहीं देते जो बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को लेकर ही ज्यादा व्यस्त रहते हैं क्योंकि वह मतदाता है। जबकि बच्चों को सुनना उनकी समस्या को समझना चाहिए।