केडिया परिवार का होली मिलन व ढप का किया गया भव्य आयोजन, लोगों ने जम कर उठाया आनंद
आसनसोल । आसनसोल बाजार स्थित बनारसी लाल धर्मशाला में केडिया परिवार की ओर से होली मिलन उत्सव पर ढप का आयोजन किया गया। होली के पावन अवसर पर सीमा केडिया द्वारा केडिया परिवार की तरफ से मारवाड़ी समाज के पारंपरिक उत्सव ढप का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सीमा केडिया ने कहा कि पहले यह उत्सव उनके दादाजी के धर्मशाला में हुआ करता था, जिनका नाम स्व. बनारसी लाल केडिया, स्व. लक्ष्मी देवी केडिया है। आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी उद्योगपति विनोद केडिया के माता-पिता की याद में सुबह से ही उनके माता-पिता के तस्वीरों पर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद होली मिलन उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। बीते कुछ वर्षों से यह कार्यक्रम इस धर्मशाला में नहीं हो रहा था। एक बार फिर से इस कार्यक्रम को उनके दादाजी के धर्मशाला में आयोजित किया गया। मौके पर लगभग 400 लोगों उपस्थित थे। मारवाड़ी परंपरा के अनुसार गाना, बजाना, कीर्तन आदि का आयोजन हुआ। इसके साथ ही यहां पर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन और होली की सबसे खास ठंडई का भी आयोजन किया गया है। सीमा केडिया ने कहां कि पहले उनके दादाजी द्वारा होली मिलन और ढप का आयोजन किया जाता था।
लेकिन कुछ कारणों से यह नहीं हो पा रहा था। एक बार फिर से इसका आयोजित किया गया। यह मारवाड़ी समाज का एक बहुत बड़ा आयोजन है जो होली के अवसर पर किया जाता है। एक बार फिर उनके परिवार की तरफ से इस आयोजन को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सभी बुजुर्गों को याद करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सीमा केडिया ने कहा कि होली एक भारतीय पवित्र त्यौहार है और यह एक दूसरे से मिलने जुलने का एक स्वर्णिम अवसर होता है। होली में अगर किसी के मन में किसी के प्रति कोई गिला शिकवा रहता भी है तो उसे भी दूर किया जाता है। इस भावना को ध्यान में रखते हुए केडिया परिवार की तरफ से ढप उत्सव का आयोजन किया गया है। मौके पर विनोद केडिया, विकास केडिया, विशाल केडिया, नमिता केडिया, श्रेष्ठ केडिया सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।