मंत्री मलय घटक ने लाखों रूपये का विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास
आसनसोल । राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मंत्री मलय घटक ने लाखों रूपये का विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आसनसोल जिला अस्पताल में विधायक निधि से निर्मित सड़क और लगाए गए मिनी मास्ट लाइट का उद्घाटन राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने किया। उनके साथ जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर निखिल चंद्र दास, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, पार्षद कल्याणी राय समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भानु बस ने किया। वहीं आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के निधि से करीब 59 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का वार्ड संख्या 99 के मिठानी में शिलान्यास किया गया। समारोह में मंत्री मलय घटक के अलावा आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्त, वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास एवं स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां 59 लाख से बरतोरिया तक सड़क का निर्माण होगा।