अब डरा धमका कर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुप नहीं कराया जा सकता हैभाजपा जिला अध्यक्ष ने नेता और कार्यकर्ताओं के साथ खेली होलीआसनसोल । राष्ट्रीय राजमार्ग 19 शीतला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में होली खेला गया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। होली के दिन आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी की जगह देवतनु भट्टाचार्या को बनाया गया है। सर्वप्रथम भाजपा के नेता और सदस्यों ने उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। वहीं पत्रकार सम्मेलन किया गया। पत्रकार सम्मेलन में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, पूर्व अध्यक्ष तापस राय, दिलीप दे, पवन सिंह, भृगु ठाकुर, राम अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्या ने दावा किया कि आज की तारीख में पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का संगठन ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि संगठन के तौर पर तृणमूल की कमर टूट चुकी है लेकिन सरकार में वह सिर्फ पुलिस और प्रशासन के दम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से उनके साथ है और तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ पर कब्जे को रोकने के लिए भाजपा द्वारा भी सबसे निचले स्तर पर भाजपा के संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेता अगर यह सोचते हैं कि अब वह डरा धमका कर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुप करा देंगे तो ऐसा होने वाला नहीं है, क्योंकि लोगों के मन में तृणमूल के प्रति अब कोई भावना नहीं रही लोग चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस जाए और लोगों ने भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरी तरह से तत्पर होकर इस कठिन लड़ाई में लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जरूर इसमें मुश्किलें आएंगी लेकिन भाजपा नेतृत्व इसके लिए तैयार है और इसे देखते हुए भाजपा नेतृत्व द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन आम जनता करती है और बंगाल में बंगाल की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से तैयार हो चुकी है और भाजपा कार्यकर्ता और नेता बंगाल की जनता की उस भावना का सम्मान करते हुए इस लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर द्वारा भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को दी गई धमकी के परिपेक्ष में देवतनु भट्टाचार्या ने कहा यह तो समय ही बताएगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है और टीएमसी के हर कार्रवाई का समुचित और उनके ही भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बंगाल की राजनीतिक हालत ऐसे हो गई है कि जब बाहर राज्य के लोग बंगाल के बारे में जानते हैं तो हैरत में पड़ जाते हैं कि एक पार्टी किस तरह से अपने राजनीतिक फायदे के लिए पुलिस और प्रशासन का इतना गलत इस्तेमाल कर सकती है।
Oplus_131072