आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मनाया होली मिलन समारोह
आसनसोल । आसनसोल हाटन के एम एन साह रोड स्थित ओपेरा हाइट्स के सभागार में रविवार संध्या आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर चेंबर के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी। वहीं सदस्यों ने एक से बढ़कर एक होली की गीत आपस में गाकर खुशियां मनाई। होली मिलन समारोह को संबोधित करते आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ सलाहकार सचिन राय ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हैं।
वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव बिनोद गुप्ता ने कहा कि होली मिलन आपसी मतभेद भुलाकर राष्ट्र के विकास के लिए काम करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने होली मिलन के महत्व को रेखांकित किया। समारोह में सभी ने स्वादिष्ट पकवान का आनंद उठाया। मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर, उज्जवल राय, संजय तिवारी, प्रकाश दिवान सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।