आसनसोल । आदिवासी समाज के महिला और पुरुषों ने रविवार अपने जातिगत हथियारों के साथ आसनसोल उत्तर थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया। यह लोग कदम धावरा इलाके में एक आदिवासी बच्ची पर यौन उत्पीडन आपके मामले में सभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इन लोगों ने वी वांट जस्टिस के नारे लगाए और पुलिस प्रशासन पर जान बूझकर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि चार युवकों द्वारा एक आदिवासी बच्ची पर यौन उत्पीडन किया गया। लेकिन अभी तक सिर्फ दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसी के खिलाफ इन आदिवासी समाज के लोगों ने उत्तर थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि आदिवासी समाज के लोगों पर इस तरह से अत्याचार किया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है, जिस वजह से आज आदिवासी समाज के लोग असुरक्षा की भावना से पीड़ित हैं। उन्होंने इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इन महिलाओं का कहना था कि क्योंकि प्रशासन आदिवासी समाज की महिलाओं और लड़कियों की रक्षा नहीं कर पा रही है, इसीलिए आदिवासी समाज की औरतों ने खुद अपने हाथों में हथियार उठा लिया है।