आसनसोल । नगर निगम में मंगलवार इस वित्तीय वर्ष की यह अंतिम बोर्ड मीटिंग थी। इसलिए इस बार की बोर्ड मीटिंग में बजट पेश हुआ। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया और बुनियादी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए बजट में काफी प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से राज्य का बजट लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाते हैं। उन्हें के आदर्शों पर चलते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से भी उसी तरह से बजट बनाया गया है। ताकि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी आ चुकी है और अभी से कई वार्ड में पानी की परेशानी देखी जा रही है। आज की बैठक में उसे परेशानी को भी दूर करने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि जामुरिया के दरबारडांगा इलाके मैं लोगों को साफ पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इस बारे में भी आज की बैठक में चर्चा हुई। मेयर ने कहा कि वहां पर स्वच्छ पानी की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन भी तत्पर है और माइनस बोर्ड आफ हेल्थ की भी मदद ली जाएगी। ताकि वहां के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराई जा सके।