आसनसोल । आसनसोल जिला कोर्ट के “द रियल टाइगर” कहे जाने वाले सीनियर वकील मुनीर बेग का निधन बीते गुरुवार सुबह उनके निवास स्थान पर हो गया था। वहीं उनकी निधन के खबर मिलते ही आसनसोल जिला कोर्ट तथा आसपास के इलाकों में भारी शोक जताया गया था। इसके साथ ही उनके पार्थिव शरीर को आसनसोल जिला बार एसोसिएशन में लाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई थी। वहीं उनकी याद में अधिवक्ता तारिक अंजुम के घर पर उनके आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई। यह दुआ मस्जिद बैतूल ममुर के इमाम खालिद कासमी ने की। मौके पर दिवंगत मुनीर बेग के बेटे सह अधिवक्ता मिर्जा कैश बेग, अधिवक्ता तारिक अंजुम, अधिवक्ता मोहम्मद शकील दानिश, अधिवक्ता फिरदौस आलम, अधिवक्ता अरफात नासिर, शालिक मुख्तार, मोज्जाम्मिल खान, अकरम खान तथा अंजुम हुसैन सिद्दीकी भी शामिल थे।