एचएमएस नेता एसके पांडेय की धर्मपत्नी का निधन
Oplus_131072
आसनसोल । मंगलवार की शाम 6.45 बजे कोलियरी मजदुर कांग्रेस के महामंत्री एस के पाण्डेय की धर्मपत्नी मिथलेश पाण्डेय ने दिल्ली एक निजी हस्पताल में आखिरी सांस ली। मिथलेश पाण्डेय लंबे समय से बीमार चल रही थी, अंतिम समय में शिवकांत पाण्डेय समेत पूरा परिवार उनके साथ था। इस दुखद खबर से कोलियरी मजदुर कांग्रेस परिवार में दुख की लहर है। सीएमएस (एचएमएस) के सीएमपीडीआई क्षेत्रिय संस्थान-1, शाखा के सचिव जेके सिंह ने इस खबर की पुष्टि की एवं कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब पाण्डेय जी के साथ हैं, भगवान इस दुख से उबरने की शक्ति उनके परिवार को प्रदान करे।