आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड मातृ निवास निवासी सह शिल्पांचल के रवीन्द्र संगीत के विशिष्ट विख्यात गायक श्यामल मुखर्जी(88) का निधन गुरुवार 20 मार्च रात्रि को निधन हो गया। उनके निधन से शिल्पांचल के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर है। यह सुनकर संगीत प्रेमियों और उनके चाहने वालों ने दुख प्रकट किया। वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर दुनिया से स्वर्ग सिधार गए हैं। संगीत और समाज के प्रति उनकी महान सेवा के लिए विभिन्न समुदाय और शिल्पांचल वासियों को उनकी बहुत याद आएगी। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को शांति मिले और इस दुख की घड़ी में परिवार को दुःख सहने की ताकत दे।